Vande Bharat Express : रेलवे लगाएगा स्लीपर कोच, यात्रियों को मिलेगी होटल जैसी सुविधा

वर्तमान में केवल चेयरकार की सुविधा है, ऐसे में यात्री चेयरकार में बैठे हुए थक जाते हैं,लेकिन आने वाले समय में बिलासपुर से नागपुर (Bilaspur to Nagpur)से चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat)में यात्री सोते हुए भी सफर कर सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-06 05:57 GMT

रायपुर। सुपरफास्ट वंदे भारत (Superfast Vande Bharat) में जब यात्रियों को चेयरकार के साथ स्लीपर कोच (sleeper coach)की सुविधा मिलेगी, जिसका निर्माण कार्य रेलवे (Railways)ने शुरू कर दिया है। वर्तमान में केवल चेयरकार की सुविधा है, ऐसे में यात्री चेयरकार में बैठे हुए थक जाते हैं,लेकिन आने वाले समय में बिलासपुर से नागपुर (Bilaspur to Nagpur)से चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat)में यात्री सोते हुए भी सफर कर सकेंगे। इसकी जानकारी खुद अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav)ने ट्विटर (Twitter) में कोच की तस्वीर ट्विट कर दी है।


जानकारी मुताबिक, देशभर में चलने वाली सभी वंदे भारत में एक से दो स्लीपर कोच मांग अनुसार दिया जाएगा,जिसकी शुरुआत मार्च से दिल्ली वाया कानपुर से प्रयागराज होते हुए वाराणसी जाने वाली वंदे भारत से शुरू होगी। कोच के तैयार होने के बाद सभी जोन में सुविधा शुरू हो जाएगी। रेल कोच फैक्ट्री आईसीएफ में इन कोचों को डिजाइन किया गया है। यह लग्जरी कोच हैं, जिन्हें होटल के रूम जैसा बनाया गया है।

रीडिंग लैंप के साथ मिलेगी हाईटेक सुविधा


वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच को होटल के रूम जैसा बनाया गया है। लग्जरी कोच में गद्देदार सीटें, चढ़ने उतरने के लिए छोटी सीढ़ियां और काफी जगह है। इसमें एसी सेकेंड की तरह ऊपर-नीचे दो ही स्लीपर सीटें होंगी। रीडिंग लैंप, चार्जिंग प्वाइंट, हर सीट पर एसी की विंडो जैसी बुनियादी सुविधाएं हाईटेक तरीके से दी गई हैं। इसमें हर कोच में तीन टॉयलेट होंगे और पेंट्रीकार की व्यवस्था होगी।
Tags:    

Similar News