वाहन चेकिंग अभियान: अवैध लकड़ी समेत पिकअप जब्त, वन विभाग की कड़ी कार्रवाई
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से इमारती लकड़ी की तस्करी कर रहे पिकअप को पकड़ लिया। जब्त कर लेने के बाद आगामी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया। पढ़िए पूरी खबर...;
अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में थाने के सामने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से इमारती लकड़ी की तस्करी कर रहे पिकअप को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए लकड़ी समेत जब्त पिकअप को वन विभाग के हवाले कर दिया। वन विभाग ने इस मामले में वन अधिनियम के तहत बिना वैध दस्तावेज के अवैध लकड़ी परिवहन का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि थाने के सामने पुलिस दल वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसके तहत वहां से गुजरने वाली सभी वाहनों कि चेकिंग कि जा रही थी। इस दौरान वहां एक प्लास्टिक तिरपाल से ढंकी पिकअप वाहन क्रमांक UP64 T 6285 पहुंची। जिसे रोकते हुए पुलिस वालों ने तिरपाल हटाकर उसकी तलाशी ली तो देखा कि भारी मात्रा में इमारती लकड़ी कि तस्करी कि तैयारी चल रही थी। जिसे तस्कर पेटला से भरकर अंबिकापुर लेकर जा रहे थे। जब पुलिस ने उनसे लकड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वे दस्तावेज नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने अवैध लकड़ी समेत पिकप को जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
जब्त पिकअप के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
इस संबंध में वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि जब्त पिकअप के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पिकअप में खम्हार प्रजाति की 13 नग इमारती लकड़ी पाई गई। जिसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत कार्रवाई की गई है।