दिग्गज क्रिकेटर पहुंचे रायपुर, कल न्यूजीलैंड से घमासान

भारत-न्यूजीलैंड की टीम फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची। करीब आधे घंटे फ्लाइट लेट रही। भारत के दिग्गज क्रिकेटरों को देखने एयरपोर्ट पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।;

Update: 2023-01-20 01:03 GMT

रायपुर। गुरुवार शाम 5.45 बजे भारत-न्यूजीलैंड की टीम फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची। करीब आधे घंटे फ्लाइट लेट रही। भारत के दिग्गज क्रिकेटरों को देखने एयरपोर्ट पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। जैसे ही 6 बजे टीम एयरपोर्ट से बाहर निकली, लोगों का उत्साह छलक पड़ा। लोग फोटो-वीडियो बनाते नजर आए। रोहित, पांड्या, सूर्यकुमार व कोच द्रविड़ समेत अन्य क्रिकेटरों को देख फैंस उनके नाम से चिल्लाते रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों देशों के क्रिकेटरों को दो बसों में बैठाया गया। एयरपोर्ट से 120 पुलिस जवानों की सुरक्षा में टीम को होटल कोर्टयार्ट मैरिएट ले जाया गया। वहां भी सुरक्षा को देखते हुए सौ पुलिस जवानों की तैनाती होटल में की गई है। 21 जनवरी को नवा रायपुर स्थित परसदा के अंतर्राष्ट्रीय शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में वनडे मैच का दूसरा सीरिज खेला जाएगा।

आज पहुंचेंगे कोहली

गुरुवार को दोनो देशों की टीम रायपुर पहुंची, वहीं कुछ फैंस की नजर विराट कोहली को देखने उमड़ी, पर विराट नजर नहीं आए। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से मिली जानकारी के अनुसार विराट अभी रायपुर नहीं पहुंचे, वह शुक्रवार को रायपुर पहुंच सकते हैं।

आज प्रेक्टिस, कल मुकाबला

सुबह होटल से दोनो देशो की टीम प्रेक्टिस करने स्टेडियम पहुंचेगी। वहीं अगले दिन भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा, जिसे लेकर छत्तीसगढ़वासियों में काफी उत्साह है। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच की मेजबानी छग क्रिकेट संघ को मिली है।

भारतीय टीम में होंगे यह खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), उपकप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड में शामिल खिलाड़ी

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी।

Tags:    

Similar News