शातिर चोर पकड़ाया : एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र में चोरी का आरोपी निकला बर्खास्त आरक्षक, घटना को अंजाम देने बस में बैठक कर आता था

जिले में हो रही चोरी की घटना का पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस घटना को अंजाम कोई और नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का बर्खास्त आरक्षक निकला। वह चोरी करने के लिए यात्री बस में बैठ कर कोंडागांव आता था। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-03-06 07:10 GMT

कुलजोत संधु केशकाल -कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में हो रही चोरी की घटना का पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस घटना को अंजाम कोई और नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का बर्खास्त आरक्षक निकला। वह चोरी करने के लिए यात्री बस में बैठ कर कोंडागांव आता था।

कोण्डागांव जिला मुख्यालय में 1 लाख 17 हजार एवं फरसगांव में 1 लाख 70 हजार रुपए नगदी की चोरी की घटना पर प्रार्थियों ने थाना फरसगांव एवं कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी, जिस पर क्रमशः कोंडागांव व फरसगांव थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान दोनों घटना में अज्ञात चोर द्वारा घटना कारित करने का तरीका एक जैसा पाया गया। फरसगांव मुख्य मार्ग पर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र में हुए चोरी के बाद फरसगांव पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोर की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी

इसी दौरान संदेही आरोपी की पतासाजी के बाद मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी महेन्द्र दीवान पिता फुलदास दीवान, उम्र 23 वर्ष निवासी चितालंका, दंतेवाड़ा थाना सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फरसगांव एवं कोण्डागांव में हुए चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा बताया गया कि वह छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में पूर्व में आरक्षक के पद पर पदस्थ था, जो कि वतर्मान में बर्खास्त होकर चोरी का काम करता है। पूर्व में भी उनके द्वारा जिला कांकेर एवं अन्य क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें भी वह गिरफ्तार होकर जेल में रहा है।

आरोपी के कब्जे से 74 हजार के सामान बरामद

आरोपी महेन्द्र दीवान द्वारा चोरी किये गये नगदी रकम में से 58350- रुपए नगदी रकम, 1 नग ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन एवं 1 नग स्मार्ट वॉच कुल किमत 74350- रुपए बरामद किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक भापेन्द्र साहू, निरीक्षक प्रहलाद यादव, स.उ.नि. राजकुमार कोमरा, स.उ.नि. रामदयाल पटेल, प्रधान आरक्षक श्रतुराज, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र देहारी, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, आरक्षक बिज्जू यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Tags: