दिनदहाड़े पकड़ा गया बाइक चोरी करते हुए शातिर चोर...

परमानंद साहू निवासी फाफाडीह गंज अपनी बाइक सीजी 04-एफजे-2932 भनपुरी चौराहे के पास खड़ी कर कुछ काम से चला गया। इस दौरान आरोपी कन्हैया सोनी बाइक चोरी कर वहा से भाग रहा था। यह देख परमानंद ने शोर मचा दिया, जिसके बाद पर आसपास के लोगों ने उसे बाइक के साथ पकड़ लिया। पढ़िये पूरी खबर-;

Update: 2022-02-06 07:18 GMT

रायपुर। जिले के भनपुरी स्थित जगन्नाथ ट्रेडिंग कंपनी के पास बाइक चोरी करते हुए पुलिस ने एक युवक को दबोच है। खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, परमानंद साहू निवासी फाफाडीह गंज अपनी बाइक सीजी 04-एफजे-2932 भनपुरी चौराहे के पास खड़ी कर कुछ काम से चला गया। इस दौरान आरोपी कन्हैया सोनी बाइक चोरी कर वहा से भाग रहा था। यह देख परमानंद ने शोर मचा दिया, जिसके बाद पर आसपास के लोगों ने उसे बाइक के साथ पकड़ लिया और पुलिस को इस बात की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गई। 

Tags: