VIDEO: इसे कहते हैं हाथ को आया, मुंह ना लगा, शिकार के बाद मांस खाने का सपना अधूरा ही रह गया, दबोचे गए शिकारी
शंकरगढ़ के जंगल में सूअर के शिकार के बाद धीमी आंच पर पके मांस के सेवन का सपना उस वक़्त अधूरा रह गया जब शिकारियों की प्लेट पर रखा मांस रखा ही रह गया हाथों में पकड़ी रोटी में लिपटा मांस का टुकड़ा बस मुंह तक जाने ही वाला था की चारों तरफ से वन विभाग की टीम ने धावा बोल कर हांथों से निवाला छीन लिया... पढ़िए पूरी ख़बर...;
बलरामपुर : शंकरगढ़ जंगल में जंगली सूअर के शिकार करने का मामला सामने आया है। जिले के वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत वन क्षेत्र में जंगली सुअर पाए जाते हैं. शिकारियों ने बिजली के करंट लगाकर जंगली सूअर मारे थे. और उसके माँस की हिस्सेदारी के पकाया जा रहा था जिस पर वन विभाग की टीम दबिश दी और चारो आरोपियों के पास से जंगली सूअर के माँस के साथ बनाया हुवा फन्दा और माँस बटवारे में प्रयोग किया गया हथियार भी उनके कब्जे से बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा (9) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। देखिए वीडियो-