Video : पत्रकारों के सवाल सुन तिलमिलाए नेताम, कहा- उद्योग जमीन पर लगेगा, आसमान में नहीं

उद्योग की मांग होगी, और उसका विरोध भी होगा, तो दोनों चीजें एक साथ संभव नहीं है। एलुमिना रिफाइनरी फैक्ट्री को लेकर यदि ग्रामीणों को कोई समस्या है, तो वे सामने आएं, हम बिल्कुल बातचीत करेंगे। यह बात राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सरगुजा में कही है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-12-12 14:19 GMT

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के ग्राम चिरगा में खुलने वाले एलुमिना रिफाइनरी फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों के विरोध के बीच एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने एलुमिना रिफायनरी के सवाल पर तिलमिलाते हुए नजर आए और कहा कि आप लोग बोलते हैं कि एक तरफ उद्योग लगे और दूसरी तरफ कहते हैं विरोध करें।

उन्होंने कहा कि एक साथ दोनों तो हो नही सकता। यहाँ उद्योग लगेगा तो ऊपर तो लगेगा नही, जो उद्योग लगना है वह तो जमीन पर ही लगेगा। साथ ही कहा कि ग्रामीण हमारे सामने आएंगे तो हम बात करेंगे ।

बहरहाल प्रदेश के दो मंत्रियो सहित एक विधायक ने फैक्ट्री नहीं खुलने को लेकर राज्य सरकार को लेटर लिखा है। इधर राज्यसभा सांसद नेताम ने भी कहा है कि अगर ग्रामीण फैक्ट्री को लेकर सामने आएंगे, तो इस पर जरूर बातचीत की जाएगी। देखिए बयान का वीडियो-

Tags:    

Similar News