VIDEO: हाथियों संग सपत्नीक सेल्फी लेने वाले एसपी त्रिलोक बंसल की ललक पर परदा डालने में लगे अफसर

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा, गौरेला, मरवाही यानी GPM जिले में लापरवाही की कई सतहों में कई अफसर कहीं ना कहीं जिम्मेदार हैं। यही वज़ह है की समस्त जीपीएम प्रशासन मीडिया से मुंह छुपाता नज़र आ रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2021-11-04 10:34 GMT

VIDEO: बुधवार की रात अपोलो अस्पताल में आईजी रतनलाल डांगी, एसएसपी दीपक कुमार झा, जीपीएम कलेक्टर नम्रता गांधी समेत दोनों जिलों के पुलिस औऱ प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मौजूद था। क्योंकि वन विभाग की बड़ी लापरवाही से पुलिस अधीक्षक और उनकी पत्नी मौत के मुंह से बाल-बाल बचकर निकले हैं। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है, जिनका इलाज अब अपोलो के बाद रायपुर एम्स में किया जाएगा। बता दें कि हाथियों के खौफनाक मंजर से घायल हुए पति त्रिलोक बंसल व उनकी पत्नी श्वेता बंसल को अपोलो अस्पताल में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बिलासपुर दोनों जिलों की प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सुरक्षित एडमिट करवाया।

मीडिया से बचते फिर रहे अधिकारी

यहां आईजी रतनलाल डांगी, एसएसपी दीपक कुमार झा, जीपीएम कलेक्टर नम्रता गांधी समेत दोनों जिलों के पुलिस औऱ प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मौजूद था। लेकिन वन विभाग की चूक से बड़ी लापरवाही और हाथियों के साथ सपत्नीक वीडियो-फ़ोटो की सेल्फी लेने की पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल की ललक और उत्सकुता पर परदा डालने में सभी अधिकारी लगे रहे। यही वजह थी कि आईजी रतनलाल डांगी पहले मीडिया से बातचीत करने को तैयार थे, लेकिन जब अधिकारियों का अमला अपोलो अस्पताल के भीतर मंत्रणा करने लगे तो सभी ने मीडिया के कवरेज से दूरियां बनाई और कुछ भी कहने से बचने लगे। वहीं कलेक्टर नम्रता गांधी ने मीडिया में बयान देने से इंकार किया और आईजी डांगी ने बातचीत को डॉक्टरों से करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। जिससे अधिकारियों का रुख समझ में आने लगा कि घटना के रहस्य को मीडिया से दूर रखने के लिए परदा डाला जा रहा है। इस बीच बिलासपुर के चीफ कंजरवेटर फारेस्ट नावेद साउद्दीन बिलासपुर DFO कुमार निशांत के साथ मौजूद थे। इनसे हमारे बिलासपुर संवाददाता संदीप करिहार ने बातचीत करना चाहा तो CCF नावेद अपना मुंह इधर-उधर होकर छिपाने लगे और मीडिया का सामना करने से डरने लगे। ऐसे में उनकी और मरवाही वन विभाग की बड़ी लापरवाही से घटे इस हादसे में भूमिका संदिग्ध नज़र आई। देखें वीडियो...



Tags:    

Similar News