VIDEO: तस्कर डाल-डाल, पुलिस पात-पात, गांजा तस्करों का जीना दुश्वार, महासमुंद पुलिस को मिली सफलता, 84 लाख का गांजा फिर बरामद

टेमरी नाका में पुलिस ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए नशे की बड़ी खेप बरामद की, 4 क्विंटल 20 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर।;

Update: 2021-11-01 09:18 GMT

महासमुंद। जिले की पुलिस ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए नशे की बड़ी खेप बरामद की, रूटीन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक UP83CT 1655 से 4 क्विंटल 20 किलो गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से बरामद गांजे की किमत 84 लाख रूपये आंकी गयी है। दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के मैनपुर और अलीगढ के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों पर 20बी नाकोटिक्स एक्ट की तहत कार्यवाही की गयी है ट्रक मालिक और नशे के सौदागरों की पतासाजी की जा रही। देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो।




Tags:    

Similar News