VIDEO : परिवहन संघ और पुलिस में झूमाझटकी : पैसे बढ़ाने की मांग को लेकर किया था चक्काजाम, संघ का आरोप जाम हटाने पुलिस ने सदस्यों को पीटा
परिवहन संघ परिवहन अनुपात बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ये जाम किया है। इससे पहले परिवहन संघ और पुलिस के बीच तगड़ी झड़प हो गई। संघ ने आरोप लगाते हुए कही ये बात...पढ़िये-;
भानुप्रतापपुर। कांकेर के भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ ने चक्का जाम किया है। परिवहन संघ परिवहन अनुपात बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ये जाम किया है। इससे पहले परिवहन संघ और पुलिस के बीच तगड़ी झड़प हो गई। संघ ने आरोप लगाया कि उनके कई सदस्यों को स्थानीय पुलिस द्वारा मारा पीटा किया गया है।
दरअसल, भानुप्रतापपुर के परिवहन संघ द्वारा ग्राम हाहालद्दी स्थित मोनेट माइंस में परिवहन अनुपात बढ़ाए जाने की मांग को सुबह चार बजे से ही भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक को जाम कर दिया। जिसके बाद यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जाम करने के लिए ट्रकों को बीच सड़कों पर खड़ा कर दिया गया है। जिसकी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जाम को हटाने के लिए कवायद शुरू कर दी। संघ का आरोप है कि इसी दौरान कई लोगों से मारपीट की गई और दमनपूर्वक आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद से संघ के सदस्यों में आक्रोश बढ़ गया है। जिसके बाद से सभी मुख्य चौक पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
इसके साथ ही संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंग ढींढसा ने कहा कि अब तो हम आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं, जब तक मारपीट करने वाले अधिकारियों पर एफआईआर नहीं होती और हमारी मागें नहीं मानी जातीं तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर एसडीएम जितेंद्र यादव ने मारपीट की घटना से इंकार करते हुए संघ को वार्ता के लिए बुलाया है।