VIDEO: ऐसी ही पहलों से बदलती है तस्वीर : जिले में दो सौ से ज्यादा बच्चे गंभीर कुपोषित मिले, तब प्रशासन ने की ये अनोखी पहल...
89 हजार बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण में दो सौ से ज्याद बच्चे गंभीर कुपोषित मिलने के बाद सूरजपुर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए कई पहल किए जा रहे है। इसी कड़ी में कलेक्टर गौरव सिंह की पहल पर जिला प्रशासन ने कुछ ऐसा कार्य किया है जिसकी खुब तारीफ हो रही है। पढ़िए हमारे रिपोर्टर नौशाद की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..;
सूरजपुर: देश भर में चल रही कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में अब छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक अनोखी पहल की गई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत चिरंजीवी सूरजपुर के नाम से एक अभियान चलाकर 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक जिले के दो सौ से ज्यादा अति कुपोषित बच्चो को उनकी माताओ के साथ मंगल भवन में लाकर रखा गया है। जहां इन्हे सुपोषण आहार के साथ उनकी माताओं को उचित खान पान के तरीको से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही उनकी रहन सहन मे बदलाव लाने और मनोरंजन के लिए रोजाना मनोरंजन के कई कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसका नतीजा यह है कि महज 20 दिनो मे ही बच्चो के वजन से लेकर स्वास्थ्य मे भी बेहतर सुधार नजर आ रहा है।
दरअसल सूरजपुर जिले में अभियान चलाकर 89 हजार बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया था, जिसमे दो सौ से ज्याद बच्चे गंभीर कुपोषित मिले, जिसके लिए कलेक्टर गौरव सिंह ने पहल करते हुए मंगल भवन मे ऐसे सभी माताओ को उनके बच्चों समेत ला कर रखा गया है जो कुपोषित हैं, दुर दराज से आए इन माताओ उनके बच्चो के देखभाल प्रशासन कर रहा। आज ये कुपोषित परिवार बेहद खुश हैं। देखिए वीडियो।