Vijayadashmi: हिंदू एकता मंच ने निकाली भव्य रैली, 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन
विजयादशमी के पर्व पर हिंदू एकता मंच ने शहर में भव्य रैली निकाली। पीजी कॉलेज मैदान में 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। पढ़िए पूरी खबर...;
संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में विजयादशमी (vijayadashmi) के पर्व पर हिंदू एकता मंच ने शहर में भव्य रैली निकाली। पीजी कॉलेज (pg college) मैदान में 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया।
बता दें कि हर साल यह रैली कला केंद्र मैदान से शुरू होकर मां महामाया (ma mahamaya) मंदिर में समाप्त होती है। रैली की झांकियां बेहद ही आकर्षक होती हैं। पीजी कॉलेज मैदान में 101 फीट ऊंचा रावण का पुतले का दहन किया गया।