अजय चंद्राकर के बयान पर विकास उपाध्याय का पलटवार, कोरोना की रोकथाम में लापरवाही का आरोप
इस आरोप पर संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने किया तीखा हमला। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अजय चन्द्राकर ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि- 'छत्तीसगढ़ में कोरोना से ज्यादा मृत्यु क्वारेंटाइन सेंटर में हुई है। इनके कारणों की न्यायिक जांच होनी चाहिए, क्योंकि छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना फैलने का प्रमुख कारण क्वारेंटाइन सेंटरों की अव्यवस्थाएं हैं, जिसके लिए राज्य सरकार सीधे जिम्मेदार है।'
छ.ग. में कोरोना से ज्यादा मृत्यु क्वारंटाइन सेंटर में हुई है-
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 18, 2020
इनके कारणों की न्यायिक जांच होनी चाहिये, क्योंकि छ.ग. में तेजी से कोरोना फैलने का प्रमुख कारण क्वारंटाइन सेंटरों की अव्यवस्थाएं हैं, जिसके लिए राज्य सरकार सीधे जिम्मेदार है....।@bhupeshbaghel @TS_SinghDeo @plpunia
अजय चंद्राकर के इस आरोप पर संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि- 'चंद्राकर भाजपा के अनुभवी नेता हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कोरोना की शुरुआत हुई थी तो भाजपा नेता कहा थे। जब प्रदेश में कोरोना से लोग लड़ रहे हैं तब भाजपा के नेता घरों में बैठकर ट्वीट कर रहे थे। छत्तीसगढ़ की सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए सबसे बेहतर इंतजाम किया है।
उन्होंने आगे कहा कि- संकट के दौर में जब लोगों को अनाज की जरूरत थी, लोग पैदल चल रहे थे तब भाजपा के लोग कहां थे? छत्तीसगढ़ से 10 लाख मजदूरों को उनके प्रदेशों तक पहुंचाया गया है। पांच लाख मजदूरों के आने के बाद भी हमें संक्रमण को रोकने में मदद मिली है।