बच्चों को बचाने नदी में कूदा ग्रामीण लापता : नदी में मछली पकड़ रहे थे दो बच्चे, तभी अचानक बढ़ गया पानी-बच्चे बचा लिए गए... ग्रामीण की तलाश जारी
दोनों मछली पकड़ने के लिए पानी में उतरे थे कि पानी का बहाव ज्यादा होने से उसी में फंस गए। दोनों मासूमों को बचाने के लिए नदी में कूदने वाला ग्रामीण लापता हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने बच्चों को बचा लिया है।;
कांकेर। नदी में मछली पकड़ने गए दो मासूम बाढ़ में फस गए। दोनों मछली पकड़ने के लिए पानी में उतरे थे कि पानी का बहाव ज्यादा होने से उसी में फंस गए। दोनों मासूमों को बचाने के लिए नदी में कूदने वाला ग्रामीण लापता हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने बच्चों को बचा लिया है। वहीं लापता ग्रामीण की तलाश अब भी जारी है। दोनों बच्चों के उम्र 12 से 14 साल बताया जा रहा है। हादसा चारामा के पास नैनी नदी पर हुआ है।