ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय पर जड़ा ताला : सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होनी थी वोटिंग, नहीं पहुंचे निर्वाचन अधिकारी तो भड़के गांव वाले
जिले में आज ग्राम पंचायत धौराभाठा में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान होना था लेकिन निर्वाचन अधिकारी आज अनुपस्थित रहे है। जिससे गुस्सा होकर ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय में तालाबंदी कर दिया । पढ़िए पूरी खबर...;
प्रिंस करन साहू- बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत धौराभाठा (घो) के ग्रामीणों ने सोमवार को जनपद कार्यालय बिलाईगढ़ में तालाबंदी कर दिया। वहीं जिले में आज ग्राम पंचायत धौराभाठा में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान होना था लेकिन निर्वाचन अधिकारी आज अनुपस्थित रहे है। जिससे गुस्सा होकर ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय में तालाबंदी कर दिया ।
ग्रामीणों ने बताया कि, सरपंच ने लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा था। जिसकी वजह से सभी पंचगण, उपसरपंच और ग्रामीण जन अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिए थे। जिसके लिए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ कार्यालय में आज मतदान होना था। लेकिन किसी कारणवश तहसीलदार जो कि निर्वाचन अधिकारी हैं। अवकाश में है।इस कारण मतदान की प्रक्रिया संपन्न नहीं किया गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया और जनपद पंचायत बिलाईगढ़ कार्यालय में ताला बंद कर दिया। जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । ग्रामीणों ने मांग की जा रही है कि जो निर्वाचन अधिकारी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और दो दिवस के भीतर पुनः चुनाव की जाए ।