कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण : बोले - पुल नहीं बना तो पुल पर ही धरने पर बैठ जाएंगे
रायपुर से धमतरी नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसमें कुरुद ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चरमुड़िया रेलवेस्टेशन में मुख्य नहर के पुल को तोड़कर मुख्य नहर और रेल्वे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर ...;
कुरूद। धमतरी जिले के ग्राम चरमुड़िया के ग्रामीण पुल निर्माण नहीं होने और पुराने पुल को तोड़े जाने के विरोध में सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टोरेट पहुँचे। समस्या के निराकरण के लिए कलेकटर को ज्ञापन सौंपा।
बात दें कि, रायपुर से धमतरी नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसमें कुरुद ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चरमुड़िया रेलवेस्टेशन में मुख्य नहर के पुल को तोड़कर मुख्य नहर और रेल्वे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। नहर पर साइड नई पुल का निर्माण नही किया जा रहा है क्योंकि, रेल्वे स्टेशन में कुल मकान लगभग 140 है इसका बसावट नहर पुल के दोनों तरफ है, जिससे ग्रामीणों को श्मशान घाट जाने के लिए, तालाब, आंगन बाड़ी, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हायर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, ग्राम पंचायत, कृषि कार्य, सोसाइटी का राशन जैसी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वहां के ग्रामीणों को लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी नेशनल हाइवे से पार करके जाना पड़ेगा। स्कूल और प्रशिक्षण संस्था नहर के दूसरे तरफ होने के कारण स्कूली बच्चों को अकास्मिक सड़क दुर्घटना का खतरा भी बना रहेगा। ग्रामीण ने कहा कि, अगर प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नही करेगी तो हमें मजबूरन पुल पर ही धरने पर बैठना पड़ेगा।