Volleyball match: एक ही दिन में 325 गांवों में 650 टीमों ने खेला वालीबॉल मैच, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ आयोजन

बलरामपुर जिले में पुलिस की पहल से जिले भर के 325 गांवों में 650 टीमों ने वालीबॉल मैच खेला। इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी जिले में मौजूद रही उन्होंने पुलिस के इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-16 06:05 GMT

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले (Balrampur district) में पुलिस की पहल से जिले भर के 325 गांवों में 650 टीमों ने वालीबॉल मैच (volleyball match) खेला। पुलिस ने उन्हें पहले से ही सभी टीमों को खेल किट का भी वितरण किया था। इस दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (golden book of world record) की टीम भी जिले में मौजूद रही उन्होंने पुलिस के इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करते हुए जिले के एसपी को बधाई दी। इस दौरान जिला कलेक्टर और जिला पंचायत की सीईओ भी वहां मौजूद रही। 

Delete Edit

बता दें कि, बलरामपुर जिले के एसपी ने खेल के साथ-साथ सामुदायिक पुलिस को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल की है। इसके तहत जिले में 325 ग्राम पंचायतों में ग्राम खेल समिति का गठन कर वालीबॉल मैच का आयोजन करवाया गया। इसमें 650 टीमों ने भाग लिया और इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल से जोड़ने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच बेहतर करना है। साथ ही ग्रामीण अपनी बातों को प्रशासन तक आसानी से पहुंचा सकें जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण भी हो सके। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभा इस आयोजन से बाहर आ सके और अच्छे खिलाड़ियो को राष्ट्रीय स्तर तक खेलने का मौका भी पुलिस प्रशासन उपलब्ध कराने की तैयारी में है। 

आयोजन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

वहीं जिले में पुलिस वालीबॉल के इस बृहद आयोजन का आंकलन करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी आई हुई थी। उनका कहना है कि यह आयोजन बहुत ही अच्छा था। जिले में एक साथ 325 गांव में 650 टीमों के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन एक ही दिन में करवाया गया। हमने इस आयोजन का आंकलन किया और पुलिस के इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया और जिले के एसपी को इसका प्रमाणपत्र भी दिया है।


Tags:    

Similar News