Watch live : कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने उठाया रेस्ट हाउस निर्माण का मुद्दा
विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है. स्पीकर ने प्रश्नकाल के महत्व को ध्यान रखते हुए संक्षेप में सवाल पूछने की अपील की. प्रश्नकाल में प्रतिपक्ष के सदस्य शामिल हुए. कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रेस्ट हाउस निर्माण का मुद्दा उठाया.;
रायपुर. विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है. स्पीकर ने प्रश्नकाल के महत्व को ध्यान रखते हुए संक्षेप में सवाल पूछने की अपील की. प्रश्नकाल में प्रतिपक्ष के सदस्य शामिल हुए. कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रेस्ट हाउस निर्माण का मुद्दा उठाया.
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पूछा कि महानदी नहर प्रणाली के ऊपर कितने रेस्ट हाउस हैं, देखरेख कौन करता है. मंत्री ने जानकारी दी कि आजकल इसका उपयोग नहीं होता. देखरेख विभाग के द्वारा की जाती है. धनेंद्र साहू ने कहा कि इन रेस्ट हाउस के सारे सामान गायब हो गए. कम से कम जर्जर भवनों की मरम्मत करा ली जाए. मंत्री ने भरोसा दिलाया मेंटेनेंस के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.