देखिए वीडियो : यात्री बस में लगी आग, यात्रियों का सामान जलकर खाक, सभी यात्री बाल-बाल बचे

जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाली बस में अचानक आग लग गई. कृष्णा ट्रैवल्स मेलेलुस्या सिटी के अंदर सुबह 5 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गया. घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों के कई सामान बस के साथ जल गए. घटना हैदराबाद में हुई है. बस जगदलपुर से हैदराबाद के लिए निकली थी. बस में कई यात्री छत्तीसगढ़ से भी थे.;

Update: 2021-10-18 05:40 GMT

जगदलपुर. जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाली बस में अचानक आग लग गई. कृष्णा ट्रैवल्स मेलेलुस्या सिटी के अंदर सुबह 5 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गया. घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों के कई सामान बस के साथ जल गए. घटना हैदराबाद में हुई है. बस जगदलपुर से हैदराबाद के लिए निकली थी. बस में कई यात्री छत्तीसगढ़ से भी थे. 

देखिए वीडियो...



Tags:    

Similar News