देखिए वीडियो : हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, चट कर गए धान, घर भी तोड़ दिए
जशपुर जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों से होने वाले नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तड़के सुबह 35 से 40 हाथियों का दल ने कुरकुंगा गांव में धावा बोल दिया और खलिहान में मिसाई करके रखे धान को चट कर दिया. साथ ही हाथियों ने एक घर को भी क्षति पहुँचाया है.;
जशपुर. जशपुर जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों से होने वाले नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तड़के सुबह 35 से 40 हाथियों का दल ने कुरकुंगा गांव में धावा बोल दिया और खलिहान में मिसाई करके रखे धान को चट कर दिया. साथ ही हाथियों ने एक घर को भी क्षति पहुँचाया है.
कुरकुंगा गांव निवासी पिंटू ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 3-4 बजे की बीच गांव के पास जंगल के रास्ते से तीन दर्जन से अधिक जंगली हाथी गांव पहुँचे. हाथियों ने किसान टेलीस्फोर तिर्की और अरविंद कुजूर के खलिहान में रखे धान को खाते व रौंदते हुए बर्बाद कर दिया. वहीं गांव के ही मुन्ना चौहान के मकान को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है.