Teacher News:हमें नहीं चाहिए ये शिक्षक : ग्रामीणों ने विवादित बताकर किया उसकी पोस्टिंग का विरोध
आक्रोशित ग्रामीणों में कहा कि, एक तो हमारे ग्राम बेन्द्री के स्कूल में शिक्षक की पहले से ही कमी है मगर हमें अब ऐसा शिक्षक नहीं चाहिए जिनका विवादों से पुराना नाता रहा हो। पढ़िए पूरी खबर....;
गंडई-पंडरिया। छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया के ग्राम बेदरी (bendri villege) के शिक्षक शिव श्रीवास्तव को ग्राम धोधा से हटा कर ग्राम बेन्द्री अटैच करने पर बेन्द्री के ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे है। शिक्षक शिव श्रीवास्तव (Teacher Shiv Srivastava) को ग्राम बेन्द्री अटैच नही करने का विरोध करते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) को लिखित में आवेदन दिया। आक्रोशित ग्रामीणों में कहा कि, एक तो हमारे ग्राम बेन्द्री के स्कूल में शिक्षक की पहले से ही कमी है मगर हमें अब ऐसा शिक्षक नहीं चाहिए जिनका विवादों से पुराना नाता रहा हो। भले ही हमारे ग्राम के शासकीय स्कूल (government school bendri) में एक ही शिक्षक रहे वह ठीक है, लेकिन विवादित शिक्षक आने के बाद हम परेशान नही होना चाहते वैसे भी हमारा गांव विकास को लेकर बहुत पिछड़ा है जिससे हम ग्राम वासी पहले से ही परेशान है।
शिकायत के बाद दूसरी जगह किया अटैच
आप को बता दे कि गंडई से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला धोधा में पदस्थ प्रधानपाठक शिव श्रीवास्तव के विरुद्ध पंचायत के पदाधिकारी, शाला विकास समिति अध्यक्ष एवं ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधान पाठक से समय-सीमा को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा था। पत्र में कहा गया था कि पदाधिकारी शाला विकास समिति के बीच सामंजस्य नहीं है। हमेशा शिक्षक स्कूल देरी से आते हैं। इस संबंध में ने प्रमुखता से मामले में डीईओ ने 18 जुलाई को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब भी मांगा था। शिक्षक शिव श्रीवास्तव के द्वारा जवाब अधिकारी को प्रस्तुत भी किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ के 14 जुलाई द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं कार्यालय पत्र 2037 शिकायत 18 जुलाई को शिव श्रीवास्तव प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला धोधा से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा था। प्रधान पाठक का स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण उक्त स्कूल से हटाकर उन्हें शासकीय प्राथमिक शाला बेन्द्री में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज ज्ञापन सौपा।