मौसम ने दिया दगा : सीएम-डिप्टी सीएम का सरगुजा दौरा रद्द, एयरपोर्ट से वापस लौटे...अब पार्टी के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे

सरगुजा रवाना होने के लिए सीएम के साथ सभी नेता एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। वहां मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम श्री बघेल ने शुक्रवार को जनसभा में PM मोदी के भाषण में कही गई बातों पर पलटवार किया था। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-07-08 07:39 GMT

गौरव शर्मा-रायपुर। मौसम की खराबी के कारण CM का सरगुजा दौरा रद्द हो गया है। डिप्टी सीएम TS सिंहदेव, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया सभी एयरपोर्ट से वापस लौट गए हैं। अब सरगुजा में आयोजित पार्टी के बूथ चलो अभियान में सभी वर्चुअली जुड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि, सरगुजा रवाना होने के लिए सीएम के साथ सभी नेता एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। वहां मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम श्री बघेल ने शुक्रवार को जनसभा में PM मोदी के भाषण में कही गई बातों पर पलटवार किया था।

श्री बघेल ने कहा कि, PM भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। PM ने कहा था.. एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा। लेकिन, जिन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे महाराष्ट्र में वे सारे लोग दलबदल कर मंत्री बन गए। जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप थे वे गंगाजल से धुल गए। श्री बघेल ने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान के व्यापम घोटाले का क्या हुआ? रमन सिंह के घोटालों का क्या हुआ? श्री बघेल बोले कि, 2008 में डा. रमन की संपत्ति एक करोड़ थी... 2018 आते 15 करोड़ हो गई।

हमारे कार्यकाल में शराब का राजस्व बढ़ा

श्री बघेल ने कहा कि, ईडी के द्वारा विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है। PM मोदी सिर्फ चुनावी भाषण करके यहां से चले गए, एक पैसा उन्होंने छत्तीसगढ़ को नहीं दिया। शराब का राजस्व हमारे कार्यकाल में बढ़ा है, अगर डिस्टलरी वालों ने गड़बड़ी की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

भाजपा के पास हमारी योजनाओं का जवाब नहीं

धान के मुद्दे पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि, BJP के पास हमारी किसी योजना का जवाब नहीं है। न गोधन न्याय का जवाब है, न किसान न्याय योजना का। न तो छत्तीसगढ़ का किसान BJP के साथ है और ना आदिवासी, न SC वर्ग के लोग।

Tags: