मौसम का मिजाज बदला : कई जगहों पर छाए बादल, इन जिलों में बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भी बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें पेंड्रा रोड, कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।