कंटीले तारों में फंसा भालू कराहता रहा, वन अमला सोता रहा : घंटों तड़पने के बाद जब दम तोड़ गया भालू... तब पहुंची वन विभाग की टीम... देखिए वीडियो
एक नन्हा भालू इस फेंसिंग वायर में फंसकर दर्द से कराह कर रो रहा है। लेकिन इसकी ये करुण पुकार वन विभाग के कर्मियों के कानों तक नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों के सूचना देने के बावजूद भी वन अमला मौके पर तभी पहुंचा जब चीख-चीख कर भालू ने प्राण त्याग दिए। पढ़िए पूरी खबर...;
सूरजपुर। अफसरों की अदूरदर्शिता मूक वन्य प्राणियों के लिए कैसे जानलेवा साबित हो रहा है, इसका एक बउ़ा ही मार्मिक उदाहरण देखने को मिला है कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम बाक में। वन अफसरों ने यहां वनों की सुरक्षा के लिए कांटेदार फेंसिंग वायर लगवा दिया है। मान लिया जाए कि इससे वनों की सुरक्षा कुछ हद तक हो भी जाए, लेकिन ये तार वन्य प्राणियों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं, इस बात की ओर अफसरों का ध्यान नहीं गया। और अब हो भी वही रहा है। यहां वीडियो में देखिए कैसे एक नन्हा भालू इस फेंसिंग वायर में फंसकर दर्द से कराह कर रो रहा है। लेकिन इसकी ये करुण पुकार वन विभाग के कर्मियों के कानों तक नहीं पहुंच सकी।
ग्रामीणों के सूचना देने के बावजूद भी वन अमला मौके पर तभी पहुंचा जब चीख-चीख कर भालू ने प्राण त्याग दिए। घटना जहां की है वह बाकायदा जिले का पर्यटन स्थल गाँव बाँक है। हाल ही में यहां एक हिरण की मौत भी हो चुकी है। भालू की मौत के बाद विभाग ने उसका अतिम संस्कार कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। मामला कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम बाक का है जहा वनो की सुरक्षा के मददेनजर कांटेदार फेसिंग तार लगाये गये हैं। उसी कांटेदार फेसिंग तार की चपेट में भालू आ गया था। जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बताया जा रहा कि भालू घायल अवस्था में घंटों तड़पता रहा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को भी दी। लेकिन विभाग की नींद तब टूटी जब भालू के प्राण निकल गये।
देखिए वीडियो... कैसे कराहता रहा भालू... सावधान... भालू की दर्दभरी आवाज आपको विचलित कर सकती है... कमजोर दिल वाले न सुनें...