जहां नहाते हैं लोग, वहीं तैर रहा था मगरमच्छ : लोगों ने पकड़ा तो उमड़ा हुजूम, वन अमला ले गया नेशनल पार्क
पुराने पुल के पास अक्सर नजर आने वाले मगरमच्छ को स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर शाम पकड़ लिया। इसके बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच इसकी खबर वन विभाग के अमले को लगी तो मौके पर वन विभाग का अमला भी पहुंच गया। पढ़िए पूरी खबर...;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी में एक छोटे साइज का मगरमच्छ मिला है। जगदलपुर शहर की सीमा से सटी इंद्रावती नदी के पुराने पुल के पास अक्सर नजर आने वाले मगरमच्छ को स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर शाम पकड़ लिया। इसके बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच इसकी खबर वन विभाग के अमले को लगी तो मौके पर वन विभाग का अमला भी पहुंच गया। मौके पर पहुंचे वन अमले का कहना है लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा है, इसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद हमारी टीम यहां गई और मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया है। यह करीब चार फीट लंबा है। इस मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने जीप में चढ़ाया और इसे कांगेर घाटी नेशलन पार्क में भिजवाया गया है। अब यह मगरमच्छ नेशनल पार्क में रहेगा। इसके बाद यहां से इसे उचित स्थान पर छोड़ा जायेगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में लगातार मगरमच्छ दिखने की बात कही जा रही थी। नदी में मगरमच्छ आ जाने से इंद्रावती में नहाने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।