मरवाही में फिर दिखा सफेद भालू : काले रंग की मां के साथ घूमता दिखा सफेद बच्चा
काले भालू के साथ दिखा सफेद भालू। मरवाही के जंगलों में अक्सर नजर आते हैं सफेद भालू। देखिए ये वीडियो....;
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मरवाही के झिरनापोंडी में सफेद भालू दिखा। सफेद भालू के साथ काला भालू भी नजर आया। इससे पहले मरवाही के माढ़ाकोट के जंगलों में विलुप्त होती प्रजाति सफेद भालू नजर आए हैं। जिसे वहां के ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। वीडियो में सफेद भालू के साथ एक काला भालू नजर आ रहा है।
बता दें कि, सफेद भालू यानी पोलर बियर ध्रुवीय क्षेत्रों में पाए जाने वाला भालू है। जो मरवाही के जंगलों की पहचान बना हुआ है। मगर इस विलुप्त होती प्रजाति के संरक्षण और संवर्धन की बेहद जरूरत है। जिससे भालू के वजह से प्रसिद्द मरवाही क्षेत्र अपनी ख्याति न खोए। मरवाही ब्लॉक कुम्हारी माढ़ाकोट के जंगलों में कल सफेद भालू देखा गया है, देखने से लगता है कि ये सफेद भालू बहुत ही कम उम्र का है। इसके पहले भी मरवाही के जंगलों में काले भालुओं के साथ सफेद भालू देखे जा चुके हैं। इस इलाके में भालुओं की अच्छी खासी संख्या है।