टमाटर मांगने की बात पर पत्नी की हत्या : पड़ोसी के घर जा रही थी पत्नी, पति के मना करने पर नहीं मानी तो डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
पति घर आया तो पत्नी ने चटनी बनाने के लिए एक टमाटर पड़ोसी से मांगने जाने की बात कही। इस पर भगत राम ने उसे मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर...;
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जाने रही पत्नी की पति ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीमुड़ा का है।
आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, लैलूंगा के ग्राम भेड़ीमुड़ा की रहने वाली महिला दिलो बाई अगरिया का पति भगत राम अगरिया जब गुरुवार रात घर आया तो पत्नी ने चटनी बनाने के लिए एक टमाटर पड़ोसी से मांगने जाने की बात कही। इस पर भगत राम ने उसे मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच भगतराम ने गुस्से में आकर बाहर रखे डंडे से अपनी पत्नी दिलो बाई के सिर पर वार कर दिया। इससे दिलो बाई को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।