विस का शीत सत्र : आरक्षण पर मचे बवाल के बाद दिनभर के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित
पहले ही दिन आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सत्तापक्ष के साथ विपक्ष की तीखी नोक-झोंक हुई। नोक-झोंक के बाद हंगामा और फिर हंगामा। दो बार सदन की कार्रवाई स्थगित करने पड़ी। पहले 10 मिनट के लिए फिर 5 मिनट के लिए। फिर क्या हुआ...पढ़िए...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हंगामाखेज रहा। पहले ही दिन आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सत्तापक्ष के साथ विपक्ष की तीखी नोक-झोंक हुई। नोक-झोंक के बाद हंगामा और फिर हंगामा। दो बार सदन की कार्रवाई स्थगित करने पड़ी। पहले 10 मिनट के लिए फिर 5 मिनट के लिए। लेकिन जब विपक्ष ने क्वांटिफाइबल डाटा सदन में रखने की मांग उठाई तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने भी विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले शीतकालीन विधानसभा सत्र के प्रारंभ में ही आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच सदन में गर्मागर्म बहस हुई। दोनों पक्षों ने विधेयक को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। विपक्ष ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर स्थगन प्रस्ताव दिया और सदन की कार्रवाई रोककर स्थगन पर चर्चा कराने की मांग की। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, भाजपा के कारण प्रदेश में नियुक्तियां नहीं हो पा रही है। इन सवालों के बीच पक्ष-विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ, जिससे सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
विधायक जुनेजा ने उठाया सीमेंट संयंत्रों में ग्रीन बेल्ट पर सवाल
विधायक कुलदीप जुनेजा ने सीमेंट संयंत्रों में ग्रीन बेल्ट की स्थापना का मामला उठाया। ग्रीन बेल्ट के तहत लगाए जाने वाले पेड़ पर सवाल उठाए। मंत्री मोहम्मद अकबर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ग्रीन बेल्ट जिसे घोषित किया गया है, वहां पर्याप्त पौधे लगाए गए है। इस पर कुलदीप जुनेजा ने विधायकों की समिति गठित करने की मांग की। विधायक कुलदीप जुनेजा के सवाल पर स्पीकर ने पूछा- क्या मंत्री भौतिक सत्यापन कराएंगे? इस पर मंत्री अकबर ने भौतिक सत्यापन कराने भरोसा दिलाया। विधायक जुनेजा ने न्यूवोको, अल्ट्राटेक, न्यू विस्टा, अंबुजा, ईमामी सीमेंट संयंत्रों द्वारा लगाए गए पौधों की जानकारी मांगी।
विपक्ष ने भी दिया विधायक जुनेजा का साथ
वन मंत्री ने फैक्ट्रियों द्वारा आवंटित जगहों पर पौधे लगाने की दी जानकारी दी तो, उन्होंने विधायकों की समिति बनाकर जांच कराने की मांग की। इस दौरान विपक्ष ने भी कुलदीप जुनेजा का साथ दिया। विधायकों की समिति से जांच की मांग को लेकर सदन में हंगामा मच गया। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अब तक किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई है।