विकास का साथ : सिविल जज की परीक्षा से वंचित छात्रों का रेलवे स्टेशन पर हंगामा, समर्थन में विधायक विकास उपाध्याय पहुंचे डीआरएम आफिस
ट्रेनों के चार से पांच घंटे लेट पहुंचने के कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की व्यवहार न्यायाधीश (सिविल जज) की परीक्षा देने से कई अभ्यर्थी वंचित हो गए हैं। इसको लेकर अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की व्यवहार न्यायाधीश (सिविल जज) की आयोजित परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों ने आज रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी भी की। प्रबंधन ने उन्हें ट्रेनों के विलंबित होने के पीछे रेल लाइनों में चल रहे काम का हवाला दिया। बावजूद इसके परीक्षार्थियों में इसे लेकर नाराजगी है।
इधर इस मामले को लेकर रायपुर विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज डीआरएम आफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अब लगातार परीक्षा का दौर जारी रहेगा। ऐसे में ट्रेनों का लेट होना एक बड़ा विषय है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सैकड़ों बच्चे इस परीक्षा से वंचित रह गए हैं। आज डीआरएम ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया गया है कि भविष्य में इस तरीके की चीजें ना हो।