महिला कमांडो ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी, 10 किलो IED बम बरामद
ग्रामीणों की सटीक सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा पुलिस ने बम बरामद करने में सफलता हासिल की। पढ़िए पूरी खबर-;
दंतेवाड़ा। महिला DRG कमांडो ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दरअसल जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाये 10 किलो वजनी IED बम महिला DRG कमांडो ने बरामद किया है। ग्रामीणों की सटीक सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा पुलिस ने बम बरामद करने में सफलता हासिल की।
घटना टेलम-टेटम गांव के पास की है, जहां कच्ची सड़क पर बम लगा रखा था। दरअसल टेलम गांव में अगामी दिनों में दंतेवाड़ा पुलिस एक कैम्प लगाने की तैयारी में है। इसी कैम्प लगने की बौखलाहट में नक्सली लगातार जवानों को टारगेट करने की साजिश रच रहे हैं। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बम बरामदगी की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि आस-पास और भी बम लगने की सूचना है। जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं।