मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का जीता खिताब : INIFD की छात्रा ने जिले का किया नाम रोशन, ब्यूटी पेजेंट में शामिल होने का मिला था मौका...

मिस और मिसेज इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें भिलाई की रहने वालीं आईएनआईएफडी की छात्रा ने जिले का नाम रोशन किया...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-05-10 07:57 GMT

जेएम तांडी/भिलाई- गोवा में हुए मिस और मिसेज इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें भिलाई की रहने वालीं आईएनआईएफडी की छात्रा गीत सोन ने क्लासिक मिसेस इंडिया इंटरनेशनल का ताज अपने नाम किया है। छात्रा गीत अवार्ड को अपने नाम कर भिलाई जिले के लिए भी परचम लहराया है। इस कार्यक्रम को दौरान मशहूर मॉडल और मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल ने गीत को ताज पहनाकर विजेता घोषित किया।

बता दें, गीत का चयन मिसेज छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के विजेता होने के आधार पर ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए किया गया था। यानी गीत छत्तीसगढ़ में अपना नाम रोशन कर चुकीं थीं। जिसके बाद उनको गोवा मिस और मिसेज इंडिया 2023 के ब्यूटी पेजेंट में शामिल होने का मौका मिला, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने का कार्य गीत ने किया है।

Tags:    

Similar News