अजब-गजब : बोरवेल से निकली आग की लपटें, ग्रामीण हैरान
विधायक गुलाब कमरो ने मामले से प्रशासन को अवगत कराया, नलकूप खनन में लगे मजदूर भी हैरान। पढ़िए पूरी खबर-;
कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरौरीडांड में एक अचरज भरा मामला सामने आया है। यहां गौठान स्थल पर नलकूप खनन का कार्य हुआ। 520 फीट बोर हुआ और पानी भी निकल गया, लेकिन 4 घंटे बाद पानी आग की लपटों में बदल गई।
मामला मनेन्द्रगढ़ विकासखंड केल्हारी के पास की ग्राम पंचायत बिरौरीडांड का है, जिले में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है, जहां पानी के स्थान और आग की लपटें निकलते देखी जा रही है। बोर होने के बाद सब कुछ ठीक था। उसके बाद उसी स्थान पर अचानक आग की लपटें निकलने लगी, जिससे ग्रामीणों के साथ नलकूप खनन में लगे मजदूर के साथ ग्रामीण भी हैरान रह गए।
जानकारों की मानें तो वहां या तो किसी गैस का भंडार है या तेल का। बताया जा रहा है कि कहीं न कहीं कोई तेल का स्रोत जरूर है, तभी ऐसा हो रहा है। विधायक गुलाब कमरो ने मामले से प्रशासन को अवगत कराया।