यहां बन गया वर्ल्ड रिकार्ड : जिले का नाम दर्ज हुआ गोल्डन बुक आफ रिकार्ड्स में, 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का किया गया रूद्राभिषेक, 1100 ब्राह्मणों ने लगातार किया मंत्रोच्चार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। गोल्डन बुक कार्यालय नई दिल्ली की टीम बलौदाबाजार पहुंची। जानिए क्यों जोड़ा गया जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में.......;

Update: 2023-02-18 12:24 GMT

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का नाम आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। महाशिवरात्रि पर आज बलौदाबाजार में 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक किया जा रहा है। बता दें कि ऐसा दुनिया में पहली बार किया जा रहा है और इसलिए गोल्डन बुक कार्यालय नई दिल्ली की टीम बलौदाबाजार पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने इस स्थल का अवलोकन किया और सत्यता पाए जाने पर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र दिया।

बता दें कि बलौदाबाजार में विश्वकल्याण और आमजन मानस में इंसानियत की भावना जागृत करने को लेकर 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जा रहा है। इसके साथ ही 1100 ब्राह्मण विगत 9 फरवरी से लगातार 24 घंटे मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, जिसके लिए आज गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बलौदाबाजार का नाम दर्ज किया गया है। 

1100 ब्राम्हणों ने किया 24 घंटे मंत्रोच्चारण

गोल्डन बुक रिकॉर्ड आफिस नई दिल्ली से आए प्रमुख मनीष विश्नोई ने बताया कि बलौदाबाजार में आयोजित 10 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक और 1100 ब्राम्हणों में मंत्रोच्चारण आराधना पर दो गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिले का नाम जुड़ गया है। भगवान शिव के सानिध्य में यह अद्भुत आयोजन है और विश्व में पहली बार हो रहा है। इसके लिए ही इनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जोड़ा गया है और प्रमाणपत्र दिया गया है। 

Delete Edit


Tags:    

Similar News