विश्व आदिवासी दिवस : डांस, डफली और गाने से नक्सलवाद छोड़ने की अपील, देखिए महिला कमांडोज का वीडियो संदेश

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार, प्रशासन और फोर्स न जाने कितने स्तरों पर प्रयास कर रहा है। आज विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर के दंतेवाड़ा इलाके में गठित दंतेश्वरी फाइटर्स की टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाने, बजाने और डांस के जरिए महिला कमांडोज नक्सल मूवमेंट से जुड़े आदिवासियों को मुख्य धारा में लौटने की अपील कर रही हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-08-09 11:10 GMT

दंतेवाड़ा। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दंतेश्वरी फाइटर्स की ओर से गोंडी व हिंदी में संदेश जारी कर बस्तर के आदिवासियों (जो नक्सल संगठन से जुड़े हैं) से लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया गया। समाज की मुख्यधारा से जुड़कर शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। नृत्य के माध्यम से दंतेश्वरी फाइटर की महिला कमांडोज ने नक्सलवाद छोड़ने की मर्मस्पर्शी अपील की है। देखिए वीडियो-



Tags:    

Similar News