बच्चों के खाने में कीड़े : किसी दूर-दराज के गांव में नहीं... यह राजधानी का हाल है, शिक्षकों ने बताया... पहले भी निकलते रहे हैं मध्यान्ह भोजन में कीड़े-मकोड़े

प्राइमरी के बच्चों के खाने में कीड़े होने की बात उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने से कम नहीं है। खासतौर पर तब जबकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो रही है। पढ़िए पूरी खबर…;

Update: 2023-03-14 11:54 GMT

मोनिका दुबे/रायपुर। मध्यान्ह भोजक को पोषक बनाने के दावों में कितनी हकीकत है इसकी पोल समय-समय पर खुलती रहती है। इस बीच मध्यान्ह भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत भी लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला किसी सुदूर के ग्रामीण स्कूल का नहीं अपितु राजधानी रायपुर के एक नामी स्कूल का है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी ही लापरवाही

बता दें कि रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री गुजराती स्कूल में पहली से पांचवी तक के बच्चो को जो मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा था, उसमें कीड़े निकले हैं। गंभीर बात यह है कि इस तरह की यह पहली शिकायत नहीं है। पहले भी तीन से चार बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी है। शिक्षकों ने लगातार लापरवाही के आरोप लगाए हैं। माना जा रहा है कि तात्कालिक रूप से कुछ सुधार के बाद फिर वही मंजर सामने आता है।

प्राइमरी और हाईस्कूल में गुणवत्ता का फर्क

अहम बात यह सामने आई कि हाईस्कूल के बच्चों को जहां बेहतर भोजन मिलने की बात कही जा रही है। वहीं प्राइमरी के बच्चों के खाने में कीड़े होने की बात उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने से कम नहीं है। खासतौर पर तब जबकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो रही है। देखिए वीडियो...


Tags:    

Similar News