शादी का कार्ड देकर घर लौट रहे थे युवक : सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बाइक, तीनों की हालत गंभीर

कोरबा जिले में शादी का कार्ड देकर वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवक खड़े ट्रक से टकरा गए। इससे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-04-22 12:22 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शादी का कार्ड देकर वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवक खड़े ट्रक से टकरा गए। इससे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हादसा बालको के रिस्दा चौक के पास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नकटीखार से शादी का कार्ड देकर बालको लौट रहे बाइक सवार तीन युवक रिसदा चौक के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल युवकों के नाम दीपक, अजय और साधू राम बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया और बालको प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। चक्काजाम की खबर मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम को समाप्त करवाया। देखिए वीडियो- 




Tags:    

Similar News