युवाओं को मिलेगा तोहफा : संवाद' पर मिलेगा अच्छे सवालों को इनाम, सभी संभागों के चुनिंदा युवा होंगे शामिल

प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम संभाग स्तरीय होगा। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में युवा मुख्यमंत्री से सवाल करेंगे। यही नहीं, जो युवा सबसे बेहतर सवाल करेंगे, उन्हें इनाम से नवाजा जाएगा। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-07-13 04:57 GMT

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तरह अब प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम संभाग स्तरीय होगा। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में युवा मुख्यमंत्री से सवाल करेंगे। यही नहीं, जो युवा सबसे बेहतर सवाल करेंगे, उन्हें इनाम से नवाजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार एक कार्यक्रम में सबसे बेहतर सवाल पूछने वाले तीन युवाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के बारे में भी जागरूक करने की कोशिश की जाएगी और महात्मा गांधी की पुस्तक सत्य के मेरे प्रयोग जैसी पुस्तकों से परिचित कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देना अभी बाकी है।

बेहतर सवाल पूछने वालों को फोन

बताया गया है कि युवा संवाद कार्यक्रम में बेहतर सवाल पूछने वालों में से तीन युवाओं का चयन किया जाएगा। ऐसे युवा जिनके सवाल सबसे बेहतर होंगे उन्हें बतौर इनाम स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। यही नहीं, युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी जानकारी से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी युवाओं को प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट स्वरूप दी जाएंगी।

विभागीय सचिव भी होंगे शामिल

युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार के अलग-अलग विभागों के सचिवों को भी शामिल किया जाएगा। यह इसलिए कि अगर उनके विभाग से संबंधित कोई सवाल आता है या जानकारी की आवश्यकता होती है, तो सचिव वहां जानकारी देने का काम करेंगे। यह जानकारी भी मिली है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवाओं को अपना पंजीयन कराना होगा। आवेदन के माध्यम से होने वाले पंजीयन के बाद युवाओं के चयन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में जिन युवाओं के नाम आएंगे, उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। पंजीयन 31 जुलाई तक होगा। 10 जून तक नामों की सूची तैयार कर ली जाएगी।

भेंट मुलाकात का नया रूप

जानकारों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवा संवाद कार्यक्रम राज्य सरकार के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से प्रेरित है। भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता से सीधा संवाद किया, उनकी बातें और समस्याएं सुनी। इसी तरह युवा संवाद में मुख्यमंत्री राज्य के पांच संभागों के युवाओं से मिलेंगे। उनके समक्ष अपनी बातें रखेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान क्लब की भागीदारी होगी।

सरकार का फोकस है युवाओं पर

यह कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर माना जा रहा है कि सरकार का फोकस युवाओं पर है। राज्य सरकार ने प्रदेशभर में राजीव युवा मितान क्लबों का गठन कराया है। इन क्लबों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगारों को 2500 रूपया महीना बेरोजगारी भता भी दे रही है। अब तक राज्य भर के करीब सवा लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की दो किस्तें दी जा चुकी हैं। युवाओं के खाते में करीब 80 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं में लिए जाने वाले शुल्क से भी मुक्त रखा है।

Tags: