अवैध उत्खनन के खिलाफ युवाओं का मोर्चा : ट्रैक्टर रैली निकालकर पहुंचे उप तहसील कार्यालय, सौंपा ज्ञापन
युवाओं ने नये अंदाज में ट्रेक्टर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुये एसडीएम और कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा दिया है। उसके बाद ट्रैक्टर में रैली पुलिस चौकी पहुंची जहां पुलिस को भी आवेदन दिया गया है.. पढ़िए पूरी खबर...;
कुलजोत संधु-कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ कोंडागांव जिले में केशकाल के बांसकोट क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर ग्राम के युवा संगठन के द्वारा अनोखे अंदाज में 15-20 ट्रेक्टर से उप तहसील बांसकोट पहुंचे। वहां पहुचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। उसके बाद ट्रैक्टर में रैली पुलिस चौकी पहुंची जहां पुलिस को भी आवेदन दिया गया है की यहां दिन एवं रात में ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन चल रहा है जिस पर अंकुश लगना चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार रेत उड़ीसा सप्लाई किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्राम के युवा संगठन के युवाओं ने नये अंदाज में ट्रेक्टर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुये एसडीएम और कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा दिया है। उसके बाद ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की यदि रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं रोका गया तो गांव के युवाओं के द्वारा कोंडागांव-नगरी मुख्य मार्ग और जरूरत पड़ने पर नेशनल हाईवे केशकाल में जाकर चक्का जाम करेंगे। जिसकी जवाब देही शासन एवं प्रशासन की होगी। अब यह देखना है कि युवाओं की मांग पर प्रशासन क्या कदम उठाती है।