Delhi Crime: पैसे मांगने पर दो भाइयों ने एक शख्स की बेरहमी से पीट-पीट कर की हत्या, सिर पर मारते रहे... देखें Video
देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर (adarsh nagar) से एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई हैं। जहां दो आरोपियों ने दिन दहाड़े एक शख्स की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले युवक को पकड़कर पीटा, फिर ब्लेड से उसका गला काट दिया।;
देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर (adarsh nagar) से एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई हैं। जहां दो आरोपियों ने दिन दहाड़े एक शख्स की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले युवक को पकड़कर पीटा, फिर ब्लेड से उसका गला काट दिया। जब उन्हें को लगा कि उसमें अब भी जान है तो वे उसके सर पर ईंट-पत्थर से मारते रहे तब-तक उसकी मौत न निकल गई।
जबकि आसपास खड़े मौजूद लोग मुक-दर्शक बने तमाशा देखते रह गए। यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। पुलिस के अनुसार 3 जून को एक कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि आदर्श नगर में एक व्यक्ति को ब्लेड (blade) से मारा गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और नरेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले गई।
हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर (higher center) रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र उर्फ बंटी के रूप में हुई है। नरेंद्र अपनी दिव्यांग मां के साथ आदर्श नगर इलाके में रहता था। जो दिल्ली के आदर्श नगर का घोषित बदमाश कहा जाता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगालने के बाद आरोपी की पहचान कर ली है।
दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने जल्द ही एक आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार (arrested) कर लिया। वहीं, दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल काली के रूप में हुई है। जबकि, हमला करने वाले दूसरा आरोपी उसका भाई रोहित काली है।
राहुल ने पुलिस (delhi police) पूछताछ में बताया कि नरेंद्र को नशे कि लत थी और बार-बार उससे पैसे मांगता था। लेकिन पैसे वापस नहीं करता था। राहुल ने बताया एक दिन नरेंद्र से पैसे को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद राहुल ये बात अपने भाई रोहित को बताई तो दोनों ने मिलकर नरेंद्र की हत्या कर दी।