आत्महत्या करने से पहले Facebook पर डाला वीडियो, दिल्ली पुलिस ने ऐसे जान बचाकर जीता दिल

पुलिस ने बताया कि ऐसा करते हुए उसने फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद फेसबुक के अमेरिका स्थित ऑफिस से दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट किए जा रहे आत्महत्या करने की कोशिश की लाइव वीडियो के बारे में कॉल अलर्ट मिला। पुलिस ने कहा कि साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन, नोडल साइबर यूनिट और अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के बीच स्थापित कोऑर्डिनेशन के हिस्से के रूप में अलर्ट भेजा गया था।;

Update: 2021-06-05 11:10 GMT

Delhi Crime दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का फिर से दिल जीत लेने वाला काम सामने आया है। जी हां द्वारका (Dwarka Incident) में रहने वाले एक शख्स ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश का एक वीडियो फेसबुक (Facebook) पर शेयर कर दिया जिसके बाद अमेरिका में स्थित फेसबुक के ऑफिस से दिल्ली पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस शख्स की जान बचाई गई।

जानकारी के मुताबकि, गुरुवार रात पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में रहने वाले शख्स ने पड़ोसियों के साथ मामूली कहासुनी के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की। वे शख्स एक मिठाई की दुकान में काम करता है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। उसने कहा कि 2016 में अपनी पत्नी की मौत के बाद से वह भावनात्मक रूप से कमजोर हो गया है। पड़ोसियों के साथ कहासुनी ने उसे यह कदम उठाने के लिए उकसाया। पुलिस ने बताया कि ऐसा करते हुए उसने फेसबुक पर इसका लाइव वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद फेसबुक के अमेरिका स्थित ऑफिस से दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट किए जा रहे आत्महत्या करने की कोशिश की लाइव वीडियो के बारे में सूचना मिली थी।

पुलिस ने कहा कि साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन, नोडल साइबर यूनिट और अंतरराष्ट्रीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के बीच स्थापित कोऑर्डिनेशन के हिस्से के रूप में अलर्ट भेजा गया था। पुलिस ने फेसबुक द्वारा शेयर किए गए अकाउंट डिटेल की जांच की और उसका विश्लेषण किया। फेसबुक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल फोन नंबर स्विच ऑफ पाया गया। हालांकि, बाद में पुलिस को मोबाइल नंबर से जुड़ा पता मिला जो द्वारका का था। पुलिस ने कहा कि पास के एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ईआरवी) और उसमें तैनात सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए दिए गए पते पर पहुंचे, जो खुद को मारने के कगार पर था।

Tags: