चोरों का ताडंव : हिसार के गांव से 100 तोला सोना व 2 किलो चांदी सहित 10 लाख की नकदी चाेरी
चोरों ने गांव गांव गावड़ में 4 घरों में वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।;
हरिभूमि न्यूज : हिसार
हिसार के जिले के गांव गावड़ में रात को चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चोरों ने गांव के 4 घरों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर 4 घरों में 100 तोले सोना, 2 किलो चांदी, 10 लाख से ज्यादा की नकदी चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गांव गावड़ में रामप्रसाद और सुरेश दो भाई हैं और दोनों के मकान साथ-साथ हैं। दोनों भाइयों के मकान के साथ ही राजेश और रमेश का भी घर है। बताया जाता है कि रात के समय चोर रामप्रसाद और सुरेश के घर में घुसे और उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने राजेश और रमेश के घर में भी चोरी की वारदात की। चोरी की यह वारदात रात के समय अंजाम दी गई। सुबह परिवार के लोग उठे तो वारदात का खुलासा हुआ। चोरों 4 घरों में करीबन 1 करोड़ के सोने और चांदी के जेवर तथा दस लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।