हरियाणा बोर्ड में 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट परिणाम घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।;
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी पूरक परीक्षा(कम्पार्टमेंट/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 32.97 प्रतिशत रहा है। पूरक परीक्षा में 33,180 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 10,939 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 19,734 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है।
वहीं सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 37,557 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 17,985 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 13,112 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।