Haryana में लगेंगे 15 हजार ऑफ ग्रेड सोलर पंप, 75 फीसद सब्सिडी मिलेगी

हरियाणा सरकार (Government of Haryana) के सरल पोर्टल सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।;

Update: 2020-06-28 13:51 GMT

हरिभूमि न्यूज, गुरुग्राम

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पीएम कुसुम) के तहत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में किसानों को सिंचाई में आने वाली समस्या (Problem) को दूर करने के लिए कृषि कार्यो के लिए ऑफ ग्रिड सोलर पंपो की स्थापना की जाएगी। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि प्रदेश में 15 हजार ऑफ ग्रिड सोलर पम्प सेट (Solar pump set) स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 75 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पोर्टल पर आवेदन करते समय किसी भी तरह की राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

पंवार ने बताया कि किसान सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम के लिए केवल हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करें। किसी भी अन्य पोर्टल पर आवेदन ना करें क्यों कि ऐसा करने में उनके साथ धोखा हो सकता है। ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ नई वेबसाइट प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महा अभियान के तहत पंजीकरण करने का दावा कर रही हैं ,ऐसी सभी वेबसाइट फर्जी हैं और इन पर लॉग इन करने से बचें क्योंकि ये डेटा का दुरुपयोग कर सकती हैं।

किसी भी वेबसाइट पर पंजीकरण शुल्क जमा नहीं करवाएं क्योंकि इससे उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी हो सकती है। उन्होंने बताया कि किसी भी वेबसाइट पर अपना डाटा सांझा ना करें, केवल हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर जाकर ही आवेदन करें । 

Tags: