ईरान मूल के 3 अंतर्राज्यीय ठग काबू : पुलिस ऑफिसर बनकर विदेशियों के साथ करते थे ठगी

  • भारत में उपचार कराने आए विदेशी मेहमानों से जांच के नाम पर वारदात को देते थे अंजाम
  • ड्रग्स होने की आशंका व पासपोर्ट/वीजा चैक करने को लेकर करते थे बैग चैक
;

Update: 2023-04-10 16:06 GMT

गुरुग्राम । पुलिस ऑफिसर बनकर विदेशी नागरिकों से विदेशी करंसी ठगने वाले ईरान मूल के 3 अंतर्राज्यीय ठगों को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया। आरोपी दिल्ली-गुरुग्राम में उपचार कराने आए विदेशी नागरिकों से ड्रग्स होने की आशंका व पासपोर्ट/वीजा को लेकर उनके बैग चैक करते और उनके डॉलर लेकर फरार हो जाते। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया। 

यमन का एक नागरिक अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम के एक अस्पताल में अपना ईलाज करवाने के लिए आया था। वह गुरुग्राम के सेक्टर-39 में रुका। बीती 15 जनवरी को वह अपनी पत्नी के साथ मेदांता अस्पताल की साईड रोड से राजीव चौक की ओर पैदल जा रहा था। अचानक एक कार उनके पास आकर रुकी। जिसमें बैठे तीन युवकों ने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया और ड्रग्स होने की आशंका के चलते यमन नागरिक व उसकी पत्नी के बैग चैक करने लगे। आरोपी उनका बैग लेकर कार से फरार हो गए। जिसमें 4300 यूएस डॉलर थे। यमन नागरिक व उसकी पत्नी का पासपोर्ट/वीजा तथा अन्य दस्तावेज थे। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए झाड़सा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की टीम ने तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान ईरान मूल के हौसिन रेजाईफोर्ड, मैराम्मद हुसैन पीरफलक व अबडोल सलाम के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां उसे उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

भारत में आकर दिल्ली व गुरुग्राम में 3 वारदातों को दिया अंजाम

एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे करीब 5-6 महीने पहले भारत आए थे। इन्होंने इसी तरह की दिल्ली में एक तथा गुरुग्राम में वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी किराए पर गाड़ी लेते थे और पैदल जाते विदेशी लोगों को रोककर व अपने आपको पुलिस अधिकारी बताकर पासपोर्ट/वीजा या ड्रग्स होने का अंदेशा इत्यादि बातें कहकर उनके बैग चैक करते। बैग में रखी विदेशी मुद्रा व नगदी मिलने पर उनका बैग लेकर भाग जाते। इन्होंने 4 फरवरी की रात को सेक्टर-32, गुरुग्राम में पैदल जा रहे ईराक मूल के 3 व्यक्तियों को रोका। खुद को पुलिस ऑफिसर बताकर पासपोर्ट/वीजा चैक करने के बहाने से उनसे 5 हजार डॉलर तथा पासपोर्ट/वीजा लेकर फरार हो गए थे। वहीं दिल्ली के वसंत कुंज में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से अन्य वारदातों, अन्य साथी आरोपियों व बरामदगी के लिए गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है।


Tags: