सुपर-100 बैच के लिए राज्य के 35000 विद्यार्थियों ने करवाया था पंजीकरण, 1900 ने पास की परीक्षा
यह एक आवासीय कार्यक्रम है, जो छात्र-छात्राओं को आईआईटी, एनईईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।;
नारनौल। सुपर-100 विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वकांशी पहल है। जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को उच्चतम शिक्षा प्रदान करना है। यह एक आवासीय कार्यक्रम है, जो छात्र-छात्राओं को आईआईटी, एनईईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है।
सुपर-100 बैच 2023-25 के लिए राज्य से कुल 35000 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसके बाद 14 फरवरी को लेवल-1 की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 1900 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिले से सुपर-100 कार्यक्रम 2023-25 लेवल-2 की परीक्षा के लिए 58 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। विकल्प संस्थान की ओर से सूची में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को लेवल-2 की परीक्षा के लिए विकल्प फाउंडेशन के रेवाड़ी परिसर में बुलाया गया है। जिले के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 14 से 16 अप्रैल तक विकल्प फाउंडेशन गांव देवलावास, भगत चौक के पास, बिठवाना बस स्टैंड रेवाड़ी में प्रदान किया जाएगा। जिसका गूगल मैप का पता भी जारी किया गया है। किसी प्रकार की समस्या आने पर विकल्प संस्थान के फोन नंबर 08950855019 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हरियाणा सुपर-100 डॉट कॉम/रजिस्टे्रशन लिंक पर जारी किया जा चुका है। सभी परीक्षार्थी इस लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। विद्यार्थी लेवल-2 के एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ अपना आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज की फोटो, अपना जरूरी सामान साथ लेकर जाए और कोई मेहंगा सामान, मोबाइल फोन या ज्यादा कैश अपने साथ ना रखे। सुपर-100 लेवल-2 की परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थी तीन दिनों के लिए परिसर में उपस्थित रहेंगे। जहां उन्हें गणित व विज्ञान के विषयों का अध्ययन करवाया जाएगा और आखिरी दिन एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों के व्यवहार पर भी शिक्षकों की नजर रहेगी। इस लेवल-2 परीक्षा का उद्देश्य केवल छात्रों की परीक्षा लेना ही नहीं, बल्कि उनके व्यवहार और शिक्षा के प्रति समर्पण को परखना भी है। छात्र कक्षा में कितना ध्यान केंद्रित करते है और पढ़ाई को लेकर उनकी रूचि कितनी हैं, इसका भी निरिक्षण सुपर-100 के अध्यापक करेंगे, ताकि वे मेधावी छात्रों का चयन कर सकें।
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र सुपर-100 बैच 2023-25 का हिस्सा बनेंगे। इस परीक्षा में राज्य से कुल 600 छात्रों का चयन होगा। जिसमंे से 400 छात्र को आवासीय कार्यक्रम के लिए चुना जाएगा व बाकी 200 छात्र प्रतीक्षा सूची में रहेंगे, जिनके साथ ऑनलाइन प्रोग्राम चलाया जाएगा।
चयनित विद्यार्थियों को दी जाएंगी नि:शुल्क कोचिंग
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने खण्ड से लेवल-2 के लिए चयनित किए गए संबंधित विद्यार्थियों को 14 अप्रैल को विकल्प फाउंडेशन रेवाड़ी परिसर में पहुंचने के बारे सूचित करने के लिए निर्देश दे दिए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सुपर-100 लेवल-2 परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को सुपर-100 बैच 2023-25 के लिए चुना जाएगा। चयन होने पर वे छात्र-छात्राएं जो ग्यारवीं कक्षा में विज्ञान विषय चुनेंगे उनको इस योजना के तहत मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी।