PM Shri Yojana : हरियाणा के इस जिले में भी खुलेंगे 6 पीएम श्री स्कूल, करोड़ों रुपये खर्च कर विद्यार्थियों को दी जाएगी आधुनिक शिक्षा
मोदी सरकार की ओर से देश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए देशभर में पीएम श्री स्कूल खोले जाने हैं। पीएम श्री स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा की आधुनिक सुविधाएं मिलेगी;
पानीपत। मोदी सरकार की ओर से देश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए देशभर में पीएम श्री स्कूल ( Pm Shri School ) खोले जाने हैं। पीएम श्री स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा की आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। पीएम श्री योजना ( Pm Shri Yojana ) के तहत हरियाणा के पानीपत जिले में भी छह पीएम श्री स्कूल खुलेंगे। इससे जहां सरकारी स्कूल का स्तर निजी स्कूल से बेहतर होगा। वहीं विद्यार्थियों को भी आधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा मिलेगी। योजना के तहत राजकीय स्कूल से पीएम श्री बनने वाले स्कूल पर एक करोड़ रुपये खर्च करके तस्वीर बदली जाएगी। इससे भवन के अतिरिक्त संसाधन और सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।
पानीपत के हर ब्लॉक में खुला एक स्कूल
योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से पहले चरण में प्रत्येक खंड में एक-एक पीएम श्री स्कूल बनाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक खंड में सीनियर सेकेंडरी स्कूल को उच्चीकृत किया जाएगा। चयन के लिए निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा विभाग को स्कूलों की सूची भेजी गई है। अब शिक्षा विभाग 12 स्कूलों की सूची निदेशालय को उपलब्ध कराएगा। इनमें शामिल छह स्कूलों को पीएम श्री के लिए मुख्यालय स्तर पर चुना जाना है। अधिकारियों ने 12 स्कूलों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय की ओर से जारी किए गए सात मानकों के तहत स्कूल का चयन किया जा रहा है।
स्कूलों की दशा व दिशा में सुधार होगा
पीएम श्री योजना को लागू करने का मुख्य मकसद देश के सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा को सुधारना है। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत केवल सरकारी स्कूलों को योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत अपग्रेड होने वाले सभी सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यह स्कूल पूरी तरह नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आधुनिक परिवर्तनकारी, शोध उन्मुख व नॉलेज बेस्ड भावना से पूर्ण होंगे।
हिंदी, अंग्रेजी के साथ अन्य भाषाओं में होगी पढ़ाई
प्रदेश सरकार की ओर से मॉडल संस्कृति और आरोही स्कूल बनाकर सुविधा बढ़ाई गई थी। मॉडल संस्कृति को सीबीएसई की मान्यता भी दिलाई गई थी। साथ ही इन्हें अंग्रेजी माध्यम भी किया गया। वहीं, पीएम श्री स्कूल का बोर्ड नहीं बदला जाएगा। बल्कि हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में भी पढ़ाई होगी। विद्यार्थी जिस माध्यम में चाहेंगे उसी में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
168 अंक प्राप्त करने वाले स्कूलों का होगा चयन
इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है। इसमें भौतिक सुविधाएं और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था के तहत 31 अंक मिलेंगे, टीचिंग स्टाफ और उनकी कार्यक्षमता के तहत 36 अंक मिलेंगे, पीएम पोषण योजना के तहत 16 अंक, लनिंर्ग आउटकम, एलईपी, पैडोलॉजी के तहत 30 अंक, एनएसक्यूएफ के तहत वोकेशनल एजूकेशन के तहत 20 अंक, हरियाली के लिए स्कूल के प्रयास के तहत 18 अंक, अन्य गतिविधियां के तहत 17 अंक स्कूलों को दिए जाएंगे। वहीं 168 अंक प्राप्त करने वाले स्कूल का इस योजना के लिए चयन किया जाएगा।
क्या है पीएम श्री स्कूल योजना ( What is PM Shree School Yojana )
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत देशभर में 14500 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी। इन स्कूलों में सभी सुविधाएं होंगी जो बच्चों की शिक्षा के लिए जरूरी हैं। प्रदेश के सभी खंडों में कुल 238 स्कूल पीएम श्री होंगे। योजना का क्त्रियान्वयन देश के शिक्षा मंत्रालय राज्यों के साथ मिल कर संयुक्त रूप से करेगा। इन स्कूलों को मॉडल स्कूल की ओर तैयार किया जाएगा और स्कूलों का नाम पीएम श्री स्कूल होगा। इन स्कूलों में सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं दी जाएगी, बल्कि इसके साथ ही स्किल एजुकेशन पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा इन स्कूलों पर डिजिटल शिक्षा पर भी काफी जोर दिया जाएगा, वहीं शिक्षा को ग्लोबल बनाने के लिए हमारे ई कंटेंट विकसित करने की कोशिश की जाएगी।
योजना पर काम शुरू किया : दहिया
पानीपत जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया ने बताया कि पीएम श्री स्कूल योजना पर काम शुरू हो चुका है। वहीं सात मानकों के आधार पर जिले के 12 स्कूलों का चयन करके शिक्षा निदेशालय को भेजेंगे। इनमें से प्रत्येक खंड में एक स्कूल का चयन शिक्षा विभाग मुख्यालय की ओर से किया जाएगा। यू डाइस के आधार पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई है। जल्द स्कूलों के नाम शिक्षा निदेशालय को भेजे जाएंगे।