खटृर सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी करेगी 11 अक्टूबर को प्रदर्शन

इसकी अगुवाई हरियाणा में आप के सहप्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डाॅ सुशील गुप्ता करेंगे।;

Update: 2020-10-09 04:56 GMT

आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई 11 अक्टूबर 2020 को सुबह 11 बजे करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर के आवास पर घेराव करेगी। इसकी अगुवाई हरियाणा में आप के सहप्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डाॅ सुशील गुप्ता करेंगे।

डाॅ सुशील गुप्ता का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार की तरह हरियाणा की खटृर सरकार भी किसानों की विरोधी है। आम आदमी पार्टी लगातार सड़क से संसद तक कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाती रही है। यह कानून किसानों के हित में नहीं है( बल्कि इससे अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जाएगा। हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्यों में पिछले 7 दशक से मंडी बोर्ड सिस्टम के जरिए खरीद प्रणाली चल रही है। हरियाणा कृषि विपणन मंडल अनाज मंडियों में किसानों की फसल आढ़तियों के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की प्रक्रिया को सूचारू करता है।  

Tags: