Ambala : कनाडा भेजने के नाम पर महिला से ठगे 15 लाख
कनाडा भेजने के नाम पर एक महिला से पिता-पुत्र लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Ambala : कनाडा भेजने के नाम पर एक महिला से पिता-पुत्र लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी वासी गांव फतेहपुर जिला यमुनानगर ने बताया कि लगभग एक साल पहले उसके पास मोतीलाल ने फोन कर कहा कि वह उसके लड़के को कनाडा का वीजा लगवाकर विदेश भेज देगा। वहां वह अच्छा कारोबार करेगा । इस एवज में उपरोक्त दोषी मोती लाल ने 20 लाख की डिमांड की। महिला आरोपी की चिकनी-चुपड़ी बातों में आ गई। महिला ने विभन्नि तिथियों में आरोपियों को लगभग 15 लाख रुपए दे दिए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें फर्जी वीजा दे दिया। उसने बताया कि उसके बेटे को कंबोडिया से वापिस आना पड़ा। महिला का आरोप है कि अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Hisar : लुदास के पास गौवंश आने से हादसा, युवक की मौत