Ambala : कनाडा-अमेरिका भेजने के नाम पर 2 युवकों से 38 लाख की ठगी

  • पैसे वापस मांगने पर आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकियां
  • रिटायर्ड सैनिक की शिकायत पर 4 एजेंटों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज
;

Update: 2023-10-30 15:42 GMT

Ambala : पंजाब के एजेंट ने रिटायर्ड सैनिक से बेटे और भतीजे को कनाडा व यूएसए भेजने के नाम पर करीब 38.50 लाख रुपए ठग लिए। युवकों को विदेश भेजने की बजाय अब आरोपी जान से मारने की धमकियां दे रहा है। सैनिक की शिकायत पर अब पुलिस ने एजेंट के खिलाफ कबूतरबाजी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगाें को आरोपी बनाया है।

रिटायर्ड सैनिक एवं गांव धीन के रहने वाले सुखविंद्र सिंह ने बताया कि 2016 में उसके भाई सतनाम सिंह की मौत हो गई थी। उसका भाई सेना में तैनात था। भाई की मौत के बाद भतीजे मनप्रीत सिंह की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई । उसके भतीजे मनप्रीत सिंह को लुधियाना के गांव चकामाफी का गुरदीप सिंह मिला था। उसने मनप्रीत को अपनी बातों में फंसाया और बोला कि वह उसे बहुत कम पैसों में विदेश भेज देगा। वह अपने भतीजे के कहने पर पंजाब के इकोलाहा खन्ना स्थित सरदार इमिग्रेशन पर गया था। यहां जतिंद्र के सेंटर पर दलवीर सिंह, गुरदीप सिंह, जसविंद्र कौर और सुखैचन सिंह मिले। यहां आरोपियों ने उसके बेटे जोरावर सिंह को कनाडा और भतीजे मनप्रीत सिंह को यूएसए भेजने की जिम्मेदारी ली। आरोपियों ने मनप्रीत का पासपोर्ट और 5 लाख रुपए कैश व जोरावर के पासपोर्ट और 2 लाख रुपए कैश लिया। आरोपियों ने उसे कहा था कि बच्चे विदेश नहीं पहुंचे तो वे सारे पैसे वापस लौटा देंगे।

एजेंट दलवीर सिंह ने दोनों लड़कों को दुबई भेज दिया। 12 मई 2022 को मनप्रीत को सर्बिया भेज दिया और जोरावर को 24 मई 2022 को वापस बुला लिया। सर्बिया पहुंचने पर मनप्रीत से 2.40 लाख रुपए व पासपोर्ट छीन लिया। उसे बताया गया कि आगे वाला डोंकर अभी काम नहीं करा रहा। डोंकर मनप्रीत को परेशान करने लगे। डोंकर ने ब्लैकमेल करने के साथ-साथ 2 बार मनप्रीत को मारने की भी कोशिश की। आरोपी पैसे की डिमांड करने लगे। उसने किस्तों में 8.50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। पैसे लेने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की। उन्होंने मनप्रीत का अलग से रहने और खाने का इंतजाम कराया। उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति को 4.60 लाख रुपए देकर मनप्रीत को बचाया। पासपोर्ट वापस लेने के लिए 2 लाख रुपए अलग से दिए। एजेंट दलवीर ने जोरावर को थाईलैंड भेज दिया। यहां गुरदीप सिंह मिले और फिर पैसे मागंने लगे। यहां आरोपियों ने 2.55 लाख व 80 हजार अलग से लिए। उसके कुछ दिनों बाद एजेंट नकली वीजा और दस्तावेज जोरावर को दिखाने लगे।

इसके बाद आरोपियों ने नकली एलएमआईए देकर 4.64 लाख रुपए ले लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि बैंकाक और दुबई रहने व खाने के 1.50 लाख खुद लगाए। थाईलैंड एयरपोर्ट पर लगा जुर्माना 68,500 रुपए भी उन्होंने खुद भुगतान किया। आरोपियों ने जोरावर को दुबई से वापस भारत बुला लिया और कनाडा के फर्जी दस्तावेज लगाकर उसका वीजा रिफ्यूज करवा दिया। आरोपियों ने फिर जोरावर को भी यूएसए भेजने का वादा किया। सारी पेमेंट एडजस्ट करने की बात कहते हुए 80 हजार रुपए और ले लिए। उसका आरोप है कि शातिर एजेंट अब तक उससे 38 लाख 47 हजार 500 रुपए हड़प चुके हैं जबकि उसके बेटे को न कनाडा भेजा, न ही भतीजा अमेरिका जा पाया। अब आरोपी पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Rewari : अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम पर दुकानदार हावी, बिना पुलिस सुरक्षा के टीम बेबस

Tags: