Ambala : जिला परिषद सदस्य मक्खन सिंह लबाना के रिहायशी भवन पर फायरिंग, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए 2 बदमाश
- एक दिन पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के नाम पर कॉल कर दी गई थी जान से मारने की धमकी
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
;
Ambala : आम आदमी पार्टी के जिला परिषद (Zilla Parishad) सदस्य मक्खन सिंह लबाना के घर पर फायरिंग हो गई। दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। गोली लगने से घर का शीशा टूटकर बिखर गया। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने मक्खन सिंह लबाना के बेटे अर्शजोत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज जांच के बावजूद अभी फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के नाम पर मक्खन सिंह लबाना को एक दिन पहले वॉट्सएप पर कॉल करके धमकी दी थी। पता चला है कि आरोपियों ने मक्खन सिंह से फिरौती की भी डिमांड की थी। मगर पुलिस ने सीधेतौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। कॉल करने वाले आरोपियों ने लबाना का जान से मारने की बात कही थी। इसके बाद सुबह साढ़े 6 बजे बाइक सवार 2 बदमाशों ने सेक्टर-10 स्थित मकान नंबर 354 पर फायरिंग कर दी। परिवादी अर्शजोत सिंह के मुताबिक उन्होंने सुबह पटाखे चलने जैसी आवाज तो सुनी थी लेकिन तब यह पता नहीं था कि उसके रिहायशी भवन पर फायरिंग हुई है। उसके साथ किसी परिजन ने इस आवाज पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि दोपहर को घर का शीशा टूटा मिला तो फायरिंग होने की आशंका हुई।
जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो फायरिंग होने का सच सामने आ गया। फुटेज में सर्विस रोड से बाइक सवार नकाबपोश दो युवक आते दिखाई दे रह हैं। इन युवकों ने ही बाद में फायरिंग की। बता दें कि मक्खन सिंह लबाना वर्ष 2019 में इखढ में शामिल हुए थे। जुलाई 2022 में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। वर्ष 2009 में उन्होंने बसपा की टिकट पर अंबाला शहर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा था। इसके पश्चात वार्ड नंबर-12 से जिला परिषद मेंबर बने तो इनेलो की ओर से 2016 में उन्हें जिला परिषद चेयरमैन पद का उम्मीदवार बनाया गया था। तब दो वोट क्रॉस होने की वजह से वे चुनाव हार गए थे। इस बार फिर लबाना ने जिला परिषद के चुनाव में ताकत दिखाते हुए भाजपा के मनदीप राणा को शिकस्त दी। लबाना को जिप चुनाव के दौरान भी जान से मारने की धमकी मिली चुकी है। जिला परिषद का चुनाव लड़ने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी मिली थी। नग्गल थाना पुलिस ने तब अनजान आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि अभी तक की जांच में पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।
यह भी पढ़ें - Rewari : शादी का झांसा देकर विधवा से रेप, दो के खिलाफ केस दर्ज